Vaishali : बिहार के वैशाली जिले में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगीला चौक के निकट अनियंत्रित ट्रक और हाइवा की भीषण टक्कर में ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई। आग में जलकर ट्रक चालक पिता-पुत्र एवं हाइवा चालक की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा,सदर थाना अध्यक्ष सहित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही पांच दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। मृतक ट्रक चालक सारण जिले के नया गांव डुमरी बुजुर्ग निवासी कन्हाई राय के 41 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव राय एवं उनके पुत्र ऋतिक कुमार थे। जबकिस एक हाईवे चालक की मौत के बाद शव कि पहचान नहीं हुआ है।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर के तरफ से बालू लोड हाईवे लेकर चालक महुआ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान महुआ की रानी पोखर से गेहूं खाली करके ट्रक लेकर चालक हाजीपुर की तरफ आ रहा था। इस दौरान ट्रक और हाईवे अनियंत्रित होकर रंगीला चौक के निकट टकराने से ट्रक में आग लग गया। आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी। घटना की सूचना पर सदर थाने की पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे। घटना के बाद दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। हालांकि, पुलिस पदाधिकारी जाम को समाप्त कराया। घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर के चार दमकल की टीम दमकल कर्मी मौके पर लेकर पहुंचे।
वहीं एक दमकल की गाड़ी महुआ से बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटे करी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया। इस संबंध में सदर SDO राम बाबू बैठा ने बताया कि, दो ट्रक की टक्कर हुई है जिसमें तीन लोगों की मौत होने की बताई जा रही है। इस घटना को लेकर तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं अधिकारी मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट