HAJIPUR :- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ वैशाली जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मोबाइल पासबुक एटीएम समेत कई सामानों के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
साइiबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बताया कि 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.इनमें से एक महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल 13 सिम कार्ड, 2 पासबुक, दो पैनकार्ड ,8 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड एवं एक वोटर आई कार्ड बरामद किया है। डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना को प्रतिबिम्व पोर्टल के अवलोकन से जानकारी प्राप्त हुआ कि मोबाईल नम्बर 9546123544 एवं 91199427967 पर क्रमशः पटना एवं बेतिया जिले में जॉब देने के नाम पर साईबर ठगी करने की शिकायत दर्ज है एवं तकनीकि अनुसंधान से यह बात सामने आयी कि उक्त दोनों नंबर वैशाली जिला के औद्योगिक क्षेत्र थाना अन्तर्गत सक्रिय है। प्राप्त सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी वैशाली के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक सह साईबर थानाध्यक्ष चाँदनी सुमन के नेतृत्व में साईबर थाना पुलिस एवं औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान एवं टावर लोकेशन के मदद से उक्त स्थल की पहचान कर घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गई। जिसमें 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो मोबाइल सिम कार्ड और Atm कार्ड बरामद किया है।
हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट