Daesh NewsDarshAd

विदेशी पर्यटकों से गुलजार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, ऑस्ट्रेलिया के सैलानियों ने किया भ्रमण..

News Image

Bettiah -बिहार के पश्चिम चंपारण जिले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व इन दोनों देसी और विदेशी पर्यटकों से गुलजार है.ऑस्ट्रेलिया से 22 पर्यटक VTR के दीदार के लिए पहुंचे और जंगल सफारी का भरपूर आनंद लिया।

 इको टूरिज्म केन्द्र मंगुराहा के वनपाल अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में विदेशी पर्यटकों के समूह को जंगल सफारी करने के बाद सोफा मंदिर, सहोदरा मंदिर, भीतिहरवा आश्रम, ललभीतिया पहाड़ का भ्रमण करने के बाद जंगलों से निकलने वाली नदियों में जलक्रीड़ा भी किया। 

ऑस्ट्रेलिया से आई महिला पर्यटक जूनी मार्शल ने बताया कि हमने इस अनुभव का भरपूर आनंद लिया। हमें ताज़ी हवा और खासतौर पर जंगल में रहने का मौका मिला जो बहुत पसंद आया। प्रकृति का आनंद लेना एक अद्भुत अनुभव था। यहाँ हमने बहुत सारे हिरण, बंदर और पक्षी देखे। यह सब बेहद अच्छा लगा,  हम आपके देश का आनंद ले रहे हैं । हम यहाँ सहज योग ध्यान का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। हमारा उद्देश्य आत्म-साक्षात्कार साझा करना और सहज योग को बढ़ावा देना है। हमने स्थानीय लोगों से मिले उनसे हमें अच्छा जवाब मिला। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि जब उन्हें आत्म-साक्षात्कार प्राप्त हुआ, तो उनके चेहरे पर खुशी और चमक दिखाई दी। हमने यहां के स्कूलों का भी दौरा किया जिसका खास अनुभव रहा। मुझे स्कूलों में जाना और लोगों से जुड़ना बहुत अच्छा लगता है। यह यात्रा वाकई यादगार और प्रेरणादायक रही।

वही यूमेस आइ ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक ने कहा की हम ऑस्ट्रेलिया से भारत संगीत और सहज योग ध्यान के लिए आए हैं। आज हमने भारत नेपाल की सीमा वाल्मिकी टाईगर रिजर्व घूमे है, इस दौरान हमने टाइगर सफारी का भी आनंद लिया। हमने वन्यजीवों को करीब से देखा। इस दौरान हमारे अन्य साथी वन्यजीवों को देखकर उत्साह और ऊर्जा से भर गए। यह अनुभव हमारे लिए अद्भुत और यादगार रहा।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image