Join Us On WhatsApp

चलती वंदे भारत पर हमला! टूटे शीशे, सहमे यात्री और रिमांड होम पहुंचे किशोर

खेल समझकर की गई खतरनाक हरकत भारी पड़ गई। मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़कर रिमांड होम भेजा गया है।

Vande Bharat Mission attacked! Shattered glass, frightened p
चलती वंदे भारत पर हमला! टूटे शीशे, सहमे यात्री और रिमांड होम पहुंचे किशोर- फोटो : Darsh News

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में खेल-खेल में की गई एक हरकत ने बड़ा रूप ले लिया। देश की हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव करने के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़कर रिमांड होम भेज दिया गया है। यह घटना कांटी थाना क्षेत्र के कपड़पुरा स्टेशन के पास की है, जिसने रेलवे सुरक्षा और यात्रियों की जान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, नरकटियागंज से आ रही ट्रेन संख्या 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ही कपड़पुरा स्टेशन के पास पहुंची, तभी ट्रैक के किनारे छिपे तीन किशोरों ने अचानक ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। तेज रफ्तार ट्रेन पर हुए इस हमले से तीन प्रीमियम कोचों के शीशे टूट गए। अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए डर का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ें: कंगनघाट से पटना साहिब तक, नितिन नवीन के स्वागत की जोरदार तैयारी

हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन अगर पत्थर शीशा तोड़कर अंदर गिर जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कंट्रोल रूम अलर्ट हुआ। इसके बाद GRP और RPF की टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ में किशोरों ने बताया कि वे खेल रहे थे और मज़ाक में चलती ट्रेन पर निशाना लगा रहे थे। लेकिन उनका यह मज़ाक कानून की नजर में गंभीर अपराध है। रेल एसपी वीणा कुमारी ने कहा कि वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव बेहद गंभीर मामला है, किसी भी तरह की गंभीर घटना हो सकती थी, अपराध में शामिल बालकों को नियमों के तहत रिमांड होम भेज दिया गया है। यह घटना एक कड़ी चेतावनी है कि ऐसी लापरवाही न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकती है, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में डाल सकती है।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह मंदिर परिसर से उठीं आग की लपटें… कुछ ही मिनटों में जल गया पूरा बाजार


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp