Patna : पाटलिपुत्र स्टेशन से गोरखपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर पटना के सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस ऐतिहासिक मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि, "यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का अनुभव देगी। वहीं उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी को भी नई रफ्तार देगी।"
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ विज़न के तहत देशभर में आधुनिक रेल सेवाओं का विस्तार हो रहा है, और पाटलिपुत्र से गोरखपुर वंदे भारत इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने भी इस पहल को बिहार के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि, यह ट्रेन सिर्फ रफ्तार नहीं, बल्कि प्रगति की दिशा में एक और बड़ा कदम है। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगान और ‘वंदे भारत’ गीत के साथ माहौल राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा।
मुख्य विशेषताएं:
पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक की दूरी अब सिर्फ 4 घंटे में पूरी होगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को तेज, साफ-सुथरा और सुरक्षित सफर प्रदान करेगी।
क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी मिलेगा नया बल।
यह ट्रेन न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि पाटलिपुत्र से जुड़े लोगों के लिए गर्व और सुविधा दोनों लेकर आई है।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट