राजकोट में हुए तीसरे टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, इस हार के बीच भी वरुण चक्रवर्ती ने फैंस का दिल जीत लिया और अब उनकी चर्चा जोर-शोर से होने लगी है. याद दिला दें कि, 26 रनों से इंग्लैंड ने भारत को मात दिया. हालांकि, पांच मैचों की श्रृंखला में मेजबान टीम अभी भी 2.1 से आगे है. जीत के लिये 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी. इधर, हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक 40 रन बनाये लेकिन इसके लिये उन्होंने 35 गेंद खेल डाली. इंग्लैंड के लिये पावरप्ले में जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड प्रभावी रहे तो बीच के ओवरों में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने दबाव बनाया.पूरे मैच की बात करें तो, पहले दो मैच में आर्चर के सामने सहज होकर नहीं खेल सके संजू सैमसन छह गेंद में तीन रन बनाकर फिर इसी गेंदबाज का शिकार हुए. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंद में 25 रन बनाये लेकिन ब्रायडन कार्स ने उन्हें पवेलियन भेजा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सात गेंद में 14 रन बनाये और वह वुड की गेंद पर गलत शॉट खेलकर एक बार फिर सस्ते में विकेट गंवा बैठे. तो वहीं, फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा उस लय को कायम नहीं रख सके और रशीद की गेंद सीधे उनके स्टम्प पर लगी.
बता दें कि, भले ही भारतीय टीम तीसरा मुकाबला हार गई. लेकिन, वरुण चक्रवर्ती ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीता. चक्रवर्ती ने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जब उन्होंने जोफ्रा आर्चर को गुगली पर बोल्ड किया. आर्चर के अलावा जोस बटलर, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन और ब्रायडन कार्स को आउट किया था. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 24 रन देकर पांच विकेट लिए. चक्रवर्ती को अपने प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.