बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दमदार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके इस फैसले से फैंस को बड़ा झटका लगा था. वे चौंक गए थे. ध्यान रहे कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की चर्चा तेज हो गई है और उनकी तुलना रविचंद्रन अश्विन से की जा रही है. इस पर भी वरुण चक्रवर्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दरअसल, वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, वो अभी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां ऐसी बातें होनी चाहिए. वरुण ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने के बाद से कमाल की बॉलिंग की है. अश्विन से अपनी तुलना पर वरुण ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले कहा कि, 'उनकी तुलना मेरे से करना बहुत बड़ी बात है. अश्विन ने तीनों प्रारूप खेले हैं. मैं अभी वापसी कर रहा हूं. मैं उस स्तर पर नहीं पहुंचा जहां मेरी तुलना उनसे की जा सके. हर कोई जब वो भारतीय टीम में जगह बनाता है, तो लंबे समय तक खेलना चाहता है. मेहनत मुझे जहां तक ले जा सकती है, ले जाए. यह बेहतर है. मैं किसी की जगह भरने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. उन्होंने 500 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं. मैं अभी तक करीब भी नहीं हूं.'
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन की तरह वरुण चक्रवर्ती भी तमिलनाडु से ही आते हैं. इसके साथ ही वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल T20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम में वापसी की. तब से वह टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. 33 वर्षीय मिस्ट्री स्पिनर ने वापसी के बाद से 8 टी20 मैच में भारत के लिए 11.70 की औसत से 20 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 रहा है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने तीन विकेट झटके थे. तीन गेंद के भीतर हैरी ब्रूक और लियान लिविंगस्टोन को आउट कर उन्होंने मैच का रुख बदल दिया था.