Bhagalpur - खबर भागलपुर से है जहां बीती देर रात एक व्यवसाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के नसोपुर गाँव के समिय देर रात अज्ञात अपारधियों ने वाहन व्यवसाय रमेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी जिसकी वजह से रमेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस ने रमेश सिंह को सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है| वही पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट