Join Us On WhatsApp

कुंभ से लौट रहे तीर्थ यात्रियों से भरी गाड़ी सासाराम में दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत,7 गंभीर..

Vehicle of pilgrims returning from Kumbh crashed in Sasaram,

Sasaram :-खबर सासाराम से है, जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी तथा ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो गाड़ी सवार कुम्भयात्री दो महिलाओं की मौत हो गई। वही सात अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। इसके बाद छह लोगों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

 बताया जाता है कि ये लोग पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के तीरोंगा के रहने वाले हैं। मृतक महिला का नाम जीतू दास तथा लक्ष्मी चक्रवर्ती था। येलोग कुंभ स्नान करने गए थे और वहां से लौटने के दौरान घोरघट के पास यह हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल महिला तृषा दास तथा इंदु दास के अलावा पल्लव बनर्जी, रोशन घोष, उज्जवल दास तथा गाड़ी के दो चालक उमर फारूक और अंसार अली भी घायल है।




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp