Join Us On WhatsApp

महाकुंभ पहुंचे विक्की कौशल और विद्युत जामवाल, संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Vicky Kaushal and Vidyut Jamwal reached Maha Kumbh, took a h

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुट रही है. आम तो आम लेकिन खास भी डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों कई सेलेब्रिटी भी महाकुंभ पहुंचे थे. ऐसे में अब खबर है कि, बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और विद्युत जामवाल भी महाकुंभ पहुंचे. बता दें कि, 'छावा' को लेकर चर्चा बटोर रहे विक्की कौशल सिक्योरिटी के बीच महाकुंभ पहुंचे. इसका वीडियो भी सामने आया है. विक्की कौशल ने प्रयागराज पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, वह काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि कब महाकुंभ में आने का मौका मिलेगा.अब जब वह आए हैं और महाकुंभ पहुंचे तो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.' मालूम हो कि विक्की की 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके ऑपोजिट रश्मिका मंदाना हैं. वहीं, विद्युत जामवाल परिवार संग महाकुंभ पहुंचे थे और त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. यहां उन्होंने एक इवेंट में शंभु पंच अग्नि अखाड़े में शंखनाद किया. इसके बाद कहा कि, 'मेरी मां कुंभ में आने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. मेरी बहन भी यहां आना चाहती थीं, जो इसके लिए सीधे लंदन से आई है. हमने दर्शन किए और फिर पूजा की. मैं यहां अखाड़े देखने और इसके सदस्यों से मिलने आया हूं जिनकी योद्धाओं जैसी फिजिकल फिटनेस है. शंख, जोकि समुद्र मंथन का अभिन्न अंग रहा, वह हमारे सांस लेने की प्रक्रिया को भी सही करता है.'वहीं, दूसरी तरफ विद्युत जामवाल ने बताया कि यहां उन्होंने अखाड़ों में जाकर काफी मस्ती की. बता दें कि, खूब पुश-अप्स और ब्रीदिंग प्रैक्टिस की. विद्युत जामवाल ने कहा कि, महाकुंभ में आने का एक अलग मकसद था. विद्युत जामवाल ने फिर लोगों से कहा कि, हमें अपनी जड़ों को कभी नहीं भूलना चाहिए. पश्चिमी संस्कृति अपनाना गलत नहीं है, लेकिन परंपराओं और अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp