Daesh NewsDarshAd

विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 'माय नेम इज लखन' गाने पर खूब थिरके

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली आए दिन अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चे में बने रहते हैं. कई बार उनका डांस करते और थिरकते हुए वीडियो सामने आया है. इसी क्रम में एक बार फिर से उनका वीडियो सुर्खियों में छा गया है. बता दें कि, विराट कोहली भले ही एक बार बैटिंग में फ्लॉप हो जाएं, लेकिन लाइव मैच के दौरान वो अपने डांस से फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं. 

अक्सर किंग कोहली को मैच के बीच डांस करते हुए देखा जाता है. हर बार कोहली स्टेडियम में बजते हुए गानों पर डांस करते हैं, लेकिन इस बार स्टैंड्स में बैठे फैंस ने कोहली के लिए गाना गाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड्स में मौजूद फैंस 'माय नेम इज लखन' गाना गा रहे होते हैं. इस गाने को सुनकर किंग कोहली खुद को रोक नहीं पाते हैं और लाइव मैच के बीच मैदान पर ही डांस करना शुरू कर देते हैं. 

वहीं, इस दौरान कोहली स्लिप में फील्डिंग पर लगे होते हैं. इससे पहले पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए थे. उन्होंने मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमश: 01 और 17 रन स्कोर किए थे. इधर, अब फैंस मुंबई टेस्ट में कोहली से अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image