Jahanabad :-बिहार में आए दिन शादी विवाह के मौसम में हर्ष फायरिंग और हाथ में हथियार लेकर वीडियो वायरल होने की कई घटना सामने आ चुकी है,और इस पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी किया जा रहा है।बावजूद लोग अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं,ताजा मामला जहानाबाद जिले का है जहां एक नाबालिक किशोर हाथ में कट्टा लेकर शादी समारोह में डांस करता दिख रहा है,हाथ में हथियार लेकर डांस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला जहानाबाद जिला के भेलावर थाना क्षेत्र के बारा टोला कोठियां गांव की है।वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक नाबालिक किशोर हाथ में हथियार लेकर डांस कर रहा है,इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान है,और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं,आखिर इस छोटे बच्चे के हाथ में हथियार किसने दिया यह चर्चा का विषय बना हुआ है। वही लोग इस बच्चे के मासूमियत पर भी सवाल उठा रहे हैं.
इस संबंध में घोसी एसडीपीओ 2 संजीव कुमार नें बताया की वीडियो संज्ञान में आया है यह वीडियो 1 मई का बताया जाता है।इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है,पुलिस उस हथियार को भी बरामद करने में जुटी है,साथ ही बच्चे के पास हथियार कैसे आया इसकी भी जांच की जा रही है,और दोषियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
बताते चलें कि जहानाबाद जिले में शनिवार को भी घोसी थाना क्षेत्र के कोरमा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक नाबालिक किशोर और एक बच्ची की मौत हुई हैं।और फिर से इस तरह के वीडियो सामने आया है.
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट