Danapur :- पटना की सड़कों पर पुलिसकर्मियों के द्वारा वसूली का अभियान लगातार जारी है. पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से पैसा लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुझे जानकारी के अनुसार यह वीडियो पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल के जानीपुर थाना क्षेत्र का है. इसमें जानीपुर थाना में तैनात पुलिसकर्मी ट्रैक्टर चालकों से पैसे वसूलते देखे गए। तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि वे पैसे क्यों वसूल रहे हैं, तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके और उनकी बोलती बंद हो गई। इस तरह का नजारा देर रात्रि अक्सर विभिन्न सड़कों पर दिख जाता है, और पुलिस के सीनियर अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट