Nawada:-अपराधियों ने हथियार से फायरिंग करते हुए पहले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया और जब पुलिस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच करने पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया जिसमें एक ASI समेत तीन पुलिसर में गंभीर रूप से घायल हो गया,जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह घटना नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के लीला बीघा गांव की है.इस घटना में एक सहायक अवर -निरीक्षक(ASI) आर.के. सिंह सहित तीन जवान घायल हो गए हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों, संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में काशीचक थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया की अपराधियों द्वारा सरेआम फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इस वीडियो की जांच पड़ताल के बाद पुलिस टीम लीला बीघा गांव संबंधित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी, छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI आर.के. सिंह को गंभीर चोटें आईं, जबकि दो अन्य जवानों को हल्की चोटें आईं।हमले के बाद पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो मुख्य आरोपियों, संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है, और अब आगे की जांच जारी है।