Motihari :- PRS का रिश्वत लेनदेन का वीडियो वायरल होते ही बड़ी कार्रवाई हुई है और आरोपी पर्स को नौकरी से बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मामला पूर्वी चंपारण जिले का है.प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण को लेकर पताही प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत के पीआरएस बसंत झा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दलालों के साथ अवैध वसूली का हिसाब करते दिख रहे हैं।इस वीडियो में बसंत झा कह रहे हैं कि सर्वे किए गए लोगों से और अधिक पैसे मिलने चाहिए थे। वही दलाल 14 लोगों के सर्वे का जिक्र करते हुए बता रहे हैं कि चार लोगों का पैसा अभी बाकी है।दलाल ने यह भी कहा कि एक गरीब महिला केवल 400 रुपए ही दे पाएगी।
वही इस मामले में दोनों पक्षों ने पताही थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने पीआरएस पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है, जबकि बसंत झा ने ग्रामीणों पर बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाया है। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने पीआरएस बसंत झा को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को पक्का मकान दिया जाता है, लेकिन इस घोटाले ने योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट