Join Us On WhatsApp

विधायक दीपा मांझी ने DSP को कॉल लगाई, बोली- लालू जी की सरकार में...बिहार अपाहिज बनकर रह गई थी...

Vidhayak Deepa Manjhi ne DSP ko call lagai, boli- Lalu ji ki

Gaya Ji : बिहार के गया जी में इमामगंज के विधायक सह केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु दीपा मांझी ने दुष्कर्म पीड़िता से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनसे घटना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। जानकारी देने के बाद उन्होंने डीएसपी को जांच कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी करने का निर्देश दी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि, हमने डीएसपी को कॉल कर दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने का हमने मांग किया है।


राजद नेता के निशाने और यादव जाति पर कटाक्ष केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की पहले जो बिहार में दशा थी, उसको पूरा बिहार जानती है। जब लालू जी की सरकार थी, तो बिहार अपाहिज बनकर रह गई थी। 


गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp