Patna City : पटना सिटी के बड़ी पहाड़ी स्थित गंगा प्रदूषण रोड की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा 7वें आसमान पर है। वर्षों से सड़क निर्माण न होने से नाराज लोगों ने आज नगर विकास मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। साथ ही, स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव और पटना साहिब के सांसद रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ भी नाराजगी जताई। वहीं लोगों का कहना है कि, चुनाव के समय नेता हाथ जोड़कर वोट मांगने चले आते हैं। लेकिन, जब सड़क की जरूरत होती है तो कोई नजर नहीं आता है। वहीं लोगों ने ये भी बताया कि, सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिसमें रोजाना गाड़ियां पलट जाती हैं और राहगीर घायल हो जाते हैं।
बता दें कि, बरसात में जलजमाव की स्थिति और खराब हो जाती है। जिससे, हादसों की आशंका बढ़ जाती है। जब वहां के लोगों और स्कूली छात्राओं से बात कि गई तो उन्होंने बताया कि, हर दिन जान जोखिम में डालकर इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने “नमामि गंगे” योजना को भी सड़क की बदहाली का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि, अगर जल्द सड़क नहीं बनी, तो वे आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की खास रिपोर्ट