विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने लगभग 7.50 करोड़ की लागत से बनने वाले ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
Bikram : पटना जिले के बिक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने स्पष्ट कर दिया है कि, इस बार विक्रम विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लडूंगा। विक्रम विधानसभा क्षेत्र के बिहटा प्रखंड के लई गांव पहुंचे विधायक ने विधानसभा के 6 सड़कों के शिलान्यास के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हमने इन 10 सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने का काम किया है। लेकिन, कुछ लोग जाति के नाम पर और पार्टी के नाम पर तोड़ने का काम किए हैं। वहीं जनता सबकुछ जानती है और जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और विधानसभा का विकास भी हो रहा है। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि, संभवत इस बार विक्रम विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ूंगा और अपने विधानसभा का विकास आगे भी इसी तरह करता रहूंगा। आज लगभग 7 करोड़ 50 लाख से बनने वाले 6 ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने किया ।
इस मौके पर पटना भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश कुमार साथ ही अमहारा कंस्ट्रक्शन के मालिक राकेश कुमार सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रमा यादव, पंचायत समिति सदस्य नीरज कुशवाहा के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे। बता दे कि, बिहार विधानसभा चुनाव इस साल होना है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार विक्रम विधानसभा से विधायक सिद्धार्थ सौरभ सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास भी करते दिख रहे हैं। वहीं सड़कों का निर्माण कार्य अमहारा कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जाएगा। एक साल के भीतर इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करना है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी सहुलियत होगी।
बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट