Join Us On WhatsApp

MLA Siddharth Saurabh ने 41 सड़कों का शिलान्यास, 50 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, जानें रूट

Vidhayak Siddharth Saurabh ne 41 sadkon ka shilanyas, 50 cro

Patna : बिक्रम विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने विधानसभा क्षेत्र के बिक्रम प्रखंड में विभिन्न गांव के 41 सड़कों का शिलान्यास पार्वती हाई स्कूल के प्रांगण में वर्चुअल तरीके से रविवार की दोपहर 1 बजे किया। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का शिलान्यास विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने किया। बता दें कि उद्घाटन के मौके पर विधायक सिद्धार्थ सौरभ ने कहा कि बिहार सरकार शहर से लेकर गांव तक विकास कर रही है और विकास का मुख्य कारण सड़क का निर्माण होना और उसे बनाना है। उन्होंने कहा कि, गांव में भी सड़कों का काम जारी है और आज बिहार सरकार के सहयोग से बिक्रम विधानसभा में बिक्रम प्रखण्ड के 41 सड़कों का शिलान्यास किया है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।



बिक्रम से संदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp