Join Us On WhatsApp

विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक को छात्र के परिजन घुसकर लाठी डंडे से पीटा, VIDEO Viral...

Vidyalay mein padh rahe shikshak ko chhatra ke parijan ghusk

Gaya Ji : गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सहवाजपुर मध्य विद्यालय की खबर है। जहां, महज दो छात्र आपस में भिड़ गए। जिसमें एक छात्र ने शिक्षक से शिकायत कर दी। इस पर शिक्षक दोनों छात्र को एक थप्पड़ मार कर मामला शांत कराया। इनमें से एक छात्र ने आग बबूला होकर विद्यालय से भाग कर परिजनों को जाकर बताया की शिक्षक मुझे बेरहमी से मारे हैं। परिजन बच्चे की बात सुनकर बौखला गए और विद्यालय में जाकर पढ़ा रहे शिक्षक को बच्चों के समीप परिजन ने लाठी डंडे से पिटाई शुरू कर दी।

इस घटना को अन्य शिक्षक और शिक्षिका देखकर आवाज लगाई क्यों मार रहे हैं, मत मारिए। आक्रोशित परिजन अपने आगे किसी की नहीं सुनी और अंधाधुंध शिक्षक पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें राकेश रंजन श्रीवास्तव व अन्य टीचरों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। जिससे शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव घायल हो गए। 

वहीं मौके पर महिला टीचर गुहार लगाती रहीं कि, वे मास्टर हैं उनके साथ ऐसा नहीं कीजिए। लेकिन, हमलावर ने किसी की एक नहीं सुनी। इस घटना से स्कूल के सभी टीचर दहशत में हैं। अचानक हुए इस हमले से स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्कूल के बच्चे भी डर से इधर-उधर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही  खिजरसराय थाना की पुलिस विद्यालय पहुंची। पीड़ित शिक्षक ने थाने में लिखित शिकायत दी है। वही, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपी परिजनों की पहचान कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp