Patna :- खबर राजधानी पटना से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने दारोगा (ASI ) को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दरोगा बृजेश कुमार पटना के रूपसपुर थाने में तैनात थे, और एक गाड़ी को छोड़ने के एवज में 22 हजार ले रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार बीबीगंज निवासी बासु कुमार ने ASI बृजेश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के बाद निगरानी विभाग की ओर से जांच पड़ताल की गई जिसमें शिकायत को सही पाया गया और उसके बाद जाल बिछाते हुए दरोगा को रंगे हाथ पकड़ा गया है.