Patna :- राजधानी पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है, इस कार्यालय में काम करने वाले क्लार्क गुंजय कुमार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रवि नमक फरियादी ने निगरानी विभाग से क्लर्क की शिकायत की थी जिसमें घूस की राशि मांगने का आरोप लगाया था. इस शिकायत के बाद निगरानी विभाग की तरफ से जांच पड़ताल की गई थी जिसमें प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई, इसके बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में क्लर्क गुंजय कुमार को 15 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया शिकायतकर्ता रवि एक शिक्षक है और उनके बकाया भुगतान के नाम पर क्लर्क गुंजय द्वारा घूस की राशि मांगी गई थी और निगरानी विभाग ने घूस लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब इन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा
निगरानी डीएसपी