Breaking :- दाखिल खारिज के एवज में घूस मांगने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी की टीम में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई वैशाली जिले के बिदुपुर अंचल कार्यालय में हुई है.12 हजार घूस लेते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा इंट्री आपरेटर आदित्य कुमार को लेकर दाखिल खारिज के लिए पैसे के डिमांड करने की शिकायत मिली थी. शुरुआती जांच पड़ताल में शिकायत सही पाई गई. इसके बाद पटना से आई निगरानी टीम ने जाल बिछाया और 12 हजार रूपये लेते डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई के बाद पूरे अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया.