Daesh NewsDarshAd

जमीन सर्वे में रकवा बढ़ाने के नाम पर घूस ले रहा था कर्मचारी,तभी पहुंची निगरानी की टीम..

News Image

Supaul :- बिहार में एक और भ्रष्ट कर्मचारियों घोष लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तार निगरानी विभाग की टीम ने सुपौल जिले से की है.

 जिले के त्रिवेणीगंज अंचल में जमीन सर्वे विभाग में कार्यरत एक भ्रष्ट कानूनगो विकास कुमार को ₹5000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार क़ानूनगो जमीन का रकवा बढ़ाने के एवज में पांच हजार रुपए घूस ले रहा था. शिकायत मिलने के बाद विजलेंस की टीम ने जाल बिछाया था। जिसमें क़ानूनगो फंस गया है। जमीन सर्वे में जमीन का रकवा बढ़ाने के बदले रैयत से क़ानूनगो ने 10 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी। इसकी शिकायत विजिलेंस के पास त्रिवेणीगंज प्रखंड के महेशुआ गांव निवासी अनुपम कुमार ने की थी। विजिलेंस की टीम आज त्रिवेणीगंज पहुंची और गुड़िया पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में पैसा लेते सर्वे कर्मी कानूनगो विकास कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में निगरानी कांड संख्या 12/2025 दिनांक 19/03/2025 दर्ज किया गया है। घूसखोरी से जुड़े मामले का नेतृत्व निगरानी विभाग पटना से आए पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर व समीर चंद्र झा कर रहे थे। शिकायतकर्ता महेशुआ निवासी अनुपम ने कहा कि उनके पूर्वज द्वारा खरीदी जमीन को सर्वे में कम कर दिखाया गया था जिसकी शिकायत उन्होंने क़ानूनगो से की थी लेकिन कानूनगो द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था और पैसे की डिमांड की जा रही थी इसी की शिकायत उन्होंने निगरानी विभाग से की थी।निगरानी द्वारा की गई करवाई के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image