Daesh NewsDarshAd

हाजीपुर में वेतन देने के बदले अपने ही कर्मचारी से घूस मांग रहे थे डायरेक्टर साहब, तभी निगरानी टीम पहुंची..

News Image

Hajipur:- अपने ही कर्मचारियों के वेतन रिलीज करने को लेकर घुस के मांग करने वाले अधिकारी और  कर्मचारी के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. 7000 की रिश्वत लेते हुए दोनो को गिरफ्तार किया है.

 यह मामला वैशाली जिले के उद्यान विभाग से जुड़ा हुआ है.मिली जानकारी के अनुसार उद्यान विभाग के बिदुपुर में तैनात गोरख राम के कंप्लेंट पर निगरानी विभाग की टीम ने हाजीपुर पहुंचकर अपना कार्रवाई किया है। जिसमें शशांक कुमार असिस्टेंट डायरेक्टर उद्यान हाजीपुर और अरबिंद झा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। 

यह आरोप लगाया था कि शशांक कुमार और अरबिंद झा ने गोरख राम से दिसंबर 2024 के वेतन जारी करने के लिए 7000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत निगरानी विभाग में गोरख राम ने की थी.विशेष निगरानी इकाई ने शिकायत का सत्यापन किया और एक मामला दर्ज किया, जिसमें पुष्टि की गई कि शशांक कुमार ने रिश्वत मांगने के बाद शिकायतकर्ता को अरबिंद झा से संपर्क करने का निर्देश दिया था। इसको लेकर विशेष निगरानी ने अपना जाल बिछाया और इस बात की पुष्टि होते ही हाजीपुर पहुंचकर निगरानी विभाग की टीम पहुंची, और असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक कुमार एवं सहयोगी अरविंद झा को गिरफ्तार कर लिया. निगरानी ने कई कागजात भी जप्त किए हैं और दोनों को पटना लेकर गई है.

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image