Motihari :-बिहार में अवैध तरीके से पैसा कमाने वाले अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है।इसी कड़ी में आज मोतिहारी में निगरानी विभाग की टीम ने एक पदाधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए अधिकारी की पहचान अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग के रूप में हुई है।अजय कुमार पर आरोप है कि वे योजना का पेमंट पास करवाने के नाम पर घूस लेते थे। निगरानी विभाग को मिली शिकायत के बाद टीम ने छापेमारी की और अजय कुमार को दो लाख रुपये घूस लेते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा हो रही है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट