Nawada :- निगरानी विभाग की टीम ने राजस्व कर्मचारी को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी रविशंकर शर्मा के खिलाफ हुई है. वह जमीन से संबंधित काम के बदले में 20 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद मुस्ताक राजस्व कर्मचारी द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत निगरानी में की थी. इसके बाद निगरानी की टीम द्वारा जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद निगरानी ने जाल बिछाया और सोमवार को ड्यूटी के बाद पैसे लेते हुए राजस्व कर्मचारी रवि शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पटना लेते चली गई.