Daesh NewsDarshAd

DTO के पटना समेत कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी..

News Image

Danapur :- आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की टीम ने नालंदा जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) अनिल कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई निगरानी डीएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में की गई। अनिल कुमार मूल रूप से जमुई जिला के रहनेवाले है इनपर आय से अधिक संपति का मामल निगरानी में एक दिन पहले दर्ज हुआ था.पटना जिले में दो ठिकाने पर छापेमारी हो रही है, इसमें दानापुर के गोला रोड के एक मकान में छापेमारी चल रही है वहीं तीसरा ठिकाना उनके नालंदा आवास में छापेमारी चल रहा है

 छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज, बैंक खाते और संपत्तियों से जुड़े कागजात मिलने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार की संपत्ति उनकी आय से कई गुना अधिक  है।

सूत्रों के अनुसार, निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान अवैध तरीके से काफी संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने उनके खिलाफ जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर आज यह कार्रवाई की गई।छापेमारी अभी जारी है, और निगरानी टीम जब्त दस्तावेजों की जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में आगे और खुलासे हो सकते हैं।

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image