Muzaffarpur :- घूसखोर राजस्व कर्मचारी के खिलाफ निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को 7 हज़ार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के बाद मोतीपुर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया .
मिली जानकारी के अनुसार मोतीपुर के डॉक्टर अरुण कुमार ने राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा के खिलाफ काम के एवज में पैसा मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. शिकायत के बाद निगरानी विभाग की प्रारंभिक जांच में मामला सही पाया उसके बाद संबंधित राजस्व कर्मी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. पहले से हुई बातचीत के आधार पर डॉ अरुण कुमार राजेश कर्मचारी पंकज कुमार सिन्हा को 7000 देने पहुंचे, तभी निगरानी की टीम ने रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी को पकड़ लिया. उसके बाद निगरानी की टीम आरोपी राजस्व कर्मचारी को अपने साथ पटना लेते गई.