Sitamarhi:- खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से है जहां घूस लेने के आरोप में विजिलेंस की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
पटना से आई विजिलेंस की टीम ने 51 हजार रुपये घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम ने 51 हजार रुपये के साथ पुपरी अंचल के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेन्द झा को गिरफ्तार किया गया। भोगेंद्र झा ने कामेश ठाकुर से 6 डिसमिल जमीन के दाखिल खारिज के एवज में 51000 घूस ले रहे थे.इसी क्रम में निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते दबोच लिया. विजिलेंस की टीम आरोपी अंचल निरीक्षक भवन जाकर अपने साथ पटना लेते गई.
सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट