Join Us On WhatsApp

बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार मामले में विजय सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, JNU मामले पर तो...

बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार मामले में विजय सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, JNU मामले पर तो...

Vijay Sinha has given a strong statement regarding the atroc
बांग्लादेश में हिंदू पर हो रहे अत्याचार मामले में विजय सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, JNU मामले पर तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार बीजेपी की ओर से पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित मातृ शक्ति आभार – समृद्ध बिहार का आधार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने जेएनयू में हो रहे राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ऐसे लोगों को साफ़ एवं स्पष्ट शब्दों में चेताते हुए कहा कि अब उनके अंतिम दिन आ गए हैं। जिस तरह से जेएनयू के अंदर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ देशद्रोही नारे लगाए जा रहे हैं, उस पर बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले लोग अपनी अंतिम सांसें ले रहे हैं।

भारत के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद और उग्रवाद लगभग समाप्ति की ओर है। इतना ही नहीं, जो उनके सपोले बैठे हुए हैं, उन सपोलों को भी समाप्त करने का समय आ गया है। कोई सपोला यदि आतंकवाद और उग्रवाद की भाषा तथा देशद्रोही भाव की भाषा रखेगा, तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा। वहीं बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हो रही हत्या पर विजय सिन्हा ने कहा कि यह काफी ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश के अंदर जिस तरह से मानवता को शर्मसार किया जा रहा है, मानवता के नाम पर कैंडिल जलाने वाले और पुतले फूंकने वाले ऐसे लोगों को इससे सबक लेनी चाहिए और उनके मुंह से आवाज निकलनी चाहिए। 

यह भी पढ़ें     -     JNU में देश विरोधी नारे को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा 'ऐसे लोगों को तो..'

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बर्बरता पूर्ण ढंग से, निर्ममता के साथ उनकी हत्या हो रही है, यह काफी ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेशी याद रखें कि भारत के अंदर भी बांग्लादेश के लोग निवास करते हैं, दूसरे देशों में भी बांग्लादेशी रहते हैं। अगर यही व्यवहार उनके साथ हो, तो उनके दिल पर कैसा दर्द होगा। कोई भी देश का नागरिक किसी भी देश में शरणार्थी या पर्यटक के रूप में रहता हो, उनका सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। किसी भी धर्म का सम्मान करना ही मानवता की असली पहचान है। जिस धर्म के अंदर धर्म ही धर्म का विरोध करवाए, धर्म का अपमान करवाए, वह धर्म नहीं, अधर्म है।

यह भी पढ़ें     -     अगर चेहरा ढंक कर जा रहे हैं आभूषण की खरीददारी के लिए तो आपको नहीं मिलेगा..., बिहार बना पहला राज्य जहां...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp