बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में NDA सरकार के सतत प्रयासों से आज हमारा राज्य निवेशकों के लिए उपयुक्त गंतव्य बनने की राह पर है । यही वजह है कि बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में देश के विविध भौगोलिक और आर्थिक क्षेत्र उद्यमी निवेश संभावनाओं को तलाशने आए हैं । श्री सिन्हा ने कहा कि ऐतिहासिक समय से ही बिहार आर्थिक गतिविधियों और उद्यमिता के प्रति सकारात्मक भाव रखने वाला राज्य रहा है । आजादी के बाद के दशक में भी बिहार ने 'कॉरिडोर आधारित औद्योगिक संकुल' के विकास की अगुवाई की थी । लेकिन 1980 से 2005 तक कांग्रेस-राजद के शासन में लगातार चले कुशासन और 'पॉलिसी पैरालिसिस' के कारण राज्य की औद्योगिक गतिविधियां ठप्प हो गईं । 1991 के उदारीकरण के बाद जब देश तेज गति से विकास कर रहा था । उस दशक में राज्य की प्रतिव्यक्ति आय बढ़ने के बजाए घट रही थी ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि 2005 में NDA के शासन में आने के बाद बुनियादी ढांचे और सामाजिक सेवाओं का आच्छादन लगातार बढ़ाया गया । वित्तीय अनुशासन, बेहतर कानून-व्यवस्था के साथ मानव संसाधन, श्रम संसाधन का उत्तरोत्तर विकास किया गया । आज नीति आयोग सहित विभिन्न रिपोर्ट इस बात की गवाही देते हैं । आज हम विकास के अगले सोपान में औद्योगिक विकास के लिए पूरी तरह तैयार हैं।श्री सिन्हा ने कहा कि बीते एक वर्ष में हमने वृहत और सामरिक महत्त्व के खनिजों के उत्खनन की दिशा में कदम बढ़ाया है । फिल्म प्रोत्साहन की देश की अद्यतन नीति लेकर आए हैं । निवेश प्रोत्साहन नीति के साथ-साथ पर्यटन नीति के समुचित क्रियान्वयन में जुटे हैं । इसी प्रकार हम नई आईटी और स्टार्ट अप नीति के साथ फूटलूज उद्योग को बढ़ावा देने में लगे हैं । बिहार में औद्योगिक संभावनाओं को गति देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ-साथ पूरी केन्द्र सरकार प्रतिबद्धता के साथ मदद के लिए तैयार है । निश्चित रूप से इन सबके प्रभाव से आने वाले दिनों में सूबा आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरेगा ।