Daesh NewsDarshAd

हवाई दावे के पोषक है तेजस्वी यादव:विजय सिन्हा

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वादे का का पिटारा लेकर  'ट्विटर बॉय' तेजस्वी  ने जनता को दर्शन दिया है । उन्होंने बिहार की महिलाओं से वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो 2500 रुपया महीना महिलाओं को देंगे । लेकिन जब उनसे पूछा गया कि किन महिलाओं को देंगे,उसका आधार क्या होगा तो कुछ बोल नहीं पाए । क्योंकि उनको अच्छे से पता है कि वो हवाई संस्कृति वाले शहजादे हैं । केवल हवा-हवाई दावे और वादे करना उनका काम है । जिसका कोई तार्किक और व्यवहारिक आधार नहीं होता । वास्तव में इनके लिए राजनीति 'कमिटमेंट' नहीं है बल्कि 'एंटरटेनमेंट' है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी भूल गए हैं पर बिहार के लोग नहीं भूले हैं कि इनका पूरा परिवार महिलाओं के बारे में कैसी सोच रखता है । अभी हाल में इनके पिताजी के एक बयान में भी उसकी झलक लोगों ने देखी । और जब इनके माता-पिता का शासन था तब तो हमारी माँ-बहनें घर से निकलने से कतराती थीं  । IAS अधिकारी तक के घर की महिलाएं उस दौर में असुरक्षित थीं । श्री सिन्हा ने कहा कि  वास्तविकता यह है कि हमारी NDA की सरकार ने महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक स्थिति को बहुमुखी तरीके से सुधारने का प्रयास किया । उन्हीं प्रयासों के कारण महिलाएं आज शिक्षा और रोजगार में राज्य में एक-तिहाई से अधिक का योगदान दे रही हैं । पंचायती राज व्यवस्था में आज उनकी भागीदारी 50 प्रतिशत से भी अधिक हो चली है ।श्री सिन्हा ने कहा यही नहीं एक दौर में पलायन के लिए विवश बिहारी आज न केवल अपने घर में सुरक्षित है बल्कि राज्य को आगे बढ़ाने में सार्थक योगदान दे रहे हैं । गोली और गाली के दोधारी विकल्प से जूझने को मजबूर हमारे युवा विकसित बिहार बनाने के सपनों के साथ विकासपथ पर चल रहे है | मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह भाजपा और NDA की ही देन है कि बिहार की राजनीति में विकास एक मुद्दा बना है । 'तेल पिलावन लाठी भजावन' का नारा देने वाले भी आज रोजगार, विकास और अवसंरचना पर बात करने को मजबूर हुए हैं ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image