Join Us On WhatsApp

वोट बैंक के लिए 'रंगे सियार' जैसा आचरण करता विपक्ष : विजय कुमार सिन्हा

Vijay sinha on congress

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रियंका गांधी का फिलिस्तीन के खुले समर्थन वाले बैग के साथ संसद में आना संसदीय आचरण के विरुद्ध तो है ही साथ ही यह देश की वैश्विक साख को प्रभावित करने का दुःखद प्रयास भी है । यह प्रियंका सहित कांग्रेस की रहनुमाई वाले विपक्ष के तुष्टिकरण के प्रयासों की भी पराकाष्ठा है । ये लोग 'धर्मविशेष' के समर्थन के लिए इतने आतुर हैं कि इन्हें ज़रा भी ख्याल नहीं कि इनकी बचकानी हरकतों से दुनियाभर में देश की विभाजित छवि बनती है ।श्री सिन्हा ने कहा कि प्रियंका गांधी ने आज जो हरकत की है । उसे किसी अकेली घटना की तरह नहीं देखा जाना चाहिए । कांग्रेस, राजद सहित इंडी गठबंधन के तमाम नेता आम चुनाव के समय से ही देश विरोधी बर्ताव कर रहे हैं । चुनाव के समय और उसके बाद अपने विदेश दौरे पर राहुल गांधी ने देश विरोधी और नस्लीय टिप्पणियां की थीं । बीते दिनों तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया । जबकि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हो रही हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं पर इन्हें सांप सूंघ जाता है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि पिछले संसद में भी राहुल गांधी समेत इनलोगों ने सनातन धर्म का अपमान किया । हिंदू धर्म, हिन्दू के धर्मग्रंथों, आस्था के प्रतीकों  देवी-देवताओं और हिन्दू जीवनशैली के प्रति तिरस्कार का भाव इन सत्ता- सामंतों वकी पुरानी परंपरा रही है । इनके पूर्वजों ने भी कई बार अपने भाषणों  लेखों और किताबों में हिन्दू धर्म के विभन्न पहलुओं पर नकारात्मक रूप से सवाल उठाया है । स्व इंदिरा गांधी तो खुले तौर पर खुद को नास्तिक कहती थीं । राजीव गांधी  ने रामजन्मभूमि आंदोलन की ओट लेकर तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दिया । खुद राहुल गांधी ने भी 2013 में हिंदुत्व में विश्वास रखने वालों को देश से बाहर निकालने की धमकी दी थी ।श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल-प्रियंका सहित ये लोग दरअसल 'रंगे सियार' जैसा आचरण करते हैं । इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ वे चुनाव के समय कभी जेनेऊ पहन लेते हैं तो कभी खुद को 'दत्तात्रेय गोत्र' का ब्राह्मण बताने लगते हैं । कभी शिवभक्तों की 'आस्था के माह' सावन में मांस बनाते और खाते हुए तस्वीर साझा करते हैं तो कभी नवरात्रि में मछली खाने लगते हैं ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp