Join Us On WhatsApp

विजय सिन्हा का बड़ा बयान

Vijy singha ka bda byan




 उप मुख्यमंत्री विजय  सिन्हा नियुक्ति पत्र समझ के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जो उपलब्धि की है इसे तेजस्वी यादव को समझाना पड़ेगा उन्होंने कहा कि आज बदलते बिहार और विकसित बिहार को लेकर नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया लगातार सरकार अपने बढ़ा पर खड़ा उतर रही है


 और अभी तक उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को सवाल उठाने का कोई हक नहीं है अपने माता-पिता के 15 साल के कार्यकाल को लेकर आए और बताएं कितने लोगों को नौकरी दिया उन्होंने कहा दो बार उपमुख्यमंत्री थे बताएं क्या दिया हमारे समय के नौकरी को उन्होंने नौकरी दिया और बताया कि हमने नौकरी दिया


 राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि आने में किसी के कोई रोक नहीं है प्रजातंत्र है लेकिन सोने की चम्मच लेकर पैदा करने वाले को बिहार की जनता ही नहीं भारत की जनता भी जान चुकी है


 दिल्ली चुनाव पर कहां की अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक फ्रॉडइज्म को वहां की जनता जान चुकी है और वहां भारतीय जनता पार्टी के सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है क्योंकि वहां के लोगों ने ठान लिया है कि वहां से आम आदमी पार्टी को हटाना है




Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp