बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी पिछले ही साल पिता बने थे. जिसके बाद उन्होंने अब तक अपने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया था. अपने बेटे को दुनिया की नजरों से छिपा कर रखा था. लेकिन, अब उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपने बेटे का चेहरा दिखा दिया है. विक्रांत मैसी और उनकी वाइफ शीतल ठाकुर ने अपने पहले बच्चे का नाम वरदान रखा. विक्रांस मैसी ने सोशल मीडिया के जरिये अपने बेटे के कई सारे फोटो शेयर किए जिस पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कह रहे हैं कि वो एक्टर की कार्बन कॉपी लग रहा है.बता दें कि, विक्रांत मैसी ने एक साल पहले 7 फरवरी 2024 को अपने बेटे वरदान मैसी का स्वागत किया था. उन्होंने कुछ महीनों पहले एक्टिंग से ब्रेक भी लिया था, ताकि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकें. अब वो अपने बेटे वरदान का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने एक पार्टी होस्ट की, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. विक्रांत मैसी ने 8 फरवरी 2025 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी वाइफ शीतल के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हैलो कहिए! हमारे अद्भुत वरदान को.'
यह भी याद दिला दें कि, विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने 2015 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों ने 2018 में रिलीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' वेब सीरीज में साथ काम किया था. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि, दोनों इसी शो के सेट पर पहली बार मिले और डेट करना शुरू किया. खैर, दोनों ने 2019 में सगाई की और 2022 को अपनी शादी को रजिस्टर किया. 18 फरवरी 2022 को उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इंटिमेट वेडिंग की, जिसमें सिर्फ फैमिली मेंबर्स शामिल हुए.