Danapur :-बिहार में पुलिस पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोड़ी थानाक्षेत्र के करहरा ढ़िबरा गांव की है, जहां होली के दूसरे दिन रविवार की शाम झूमटा के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम गांव के युवक पारंपरिक झूमटा निकाल रहे थे। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग वैन वहां से गुजर रही थी। युवकों ने पुलिस वैन पर कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने तो जवानों ने झूमटा में शामिल युवकों को खदेड़ दिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
इस हमले में बीएमपी जवान जयनंदन उर्फ साधु गंभीर रूप से घायल हो गये । उनके सिर में गंभीर चोट आई है और उसे तुरंत हिमालया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एचएमसीएच), चिकसी में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिसके बाद ग्रामीण भाग खड़े हुए।
हालांकि पालीगंज अनुमंडल डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने फायरिंग की घटना से इनकार किया।उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमलावर ग्रामीणों को खदेड़ दिया और घटना के वीडियो फुटेज भी बनाए। कुछ पुलिसकर्मी आंशिक रूप से घायल हुए हैं अब इन वीडियो के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई होगी।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट