अररिया: ऐसे तो शिक्षक और छात्रों का रिश्ता भगवान और भक्त की तरह पवित्र माना जाता है लेकिन अररिया में इस रिश्ते को एक शिक्षक ने कलंकित कर दिया। घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर हंगामा करने लगे और पुलिस के सामने भी शिक्षक की पिटाई की कोशिश की। हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने करीब दो घंटे से लोगों के द्वारा बंधक बनाये गए शिक्षक को मुक्त कराया और थाना ले आई।
घटना अररिया के आर एस थाना क्षेत्र के एक मध्य विद्यालय की है जहां हेडमास्टर पर छात्राओं के साथ अश्लील और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। लोगों ने हेडमास्टर को करीब दो घंटे तक बंधक भी बना कर रखा और उसकी पिटाई की। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हेडमास्टर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और थाना ले आई। इस दौरान कई लोगों ने कहा कि उक्त शिक्षक की लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों से कई बार की गई लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। जब विभागीय कार्रवाई नहीं हुई तो फिर हमलोगों ने खुद शिक्षक को सबक सिखाने का ठाना और आज हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें - पटना के सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द, DM - SSP ने गांधी मैदान का लिया जायजा....
मामले में आरोपी शिक्षक अपने आप को लगातार निर्दोष करार देते रहे और उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है और उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं। वहीं मामले में आर एस थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - 'संजय हैं पार्टी के एसेट', समीक्षा बैठक में EVM और वोट चोरी के मुद्दों के बीच ये चुने गए विधायक दल के नेता...
अररिया से अरुण कुमार की रिपोर्ट