Daesh NewsDarshAd

दूसरे वनडे में विराट कोहली की एंट्री, कुछ तरह है प्लेइंग इलेवन....

News Image

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कटक के बाराबाती स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, इस मुकाबले के जरिए वरुण चक्रवर्ती अपना वनडे डेब्यू करेंगे. इधर, खास बात यह रही कि, भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हो चुकी है.
वहीं, भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती शामिल है. तो वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद शामिल है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image