रणजी ट्रॉफी 2024-25 की शुरूआत होने वाली है. क्रिकेट फैंस के लिए इस मुकाबले को लेकर खास बात यह है कि, इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी खेलते हुए दिखेंगे. इस मुकाबले को लेकर विराट कोहली ने प्रक्टिस शुरू कर दिया है. तो वहीं, रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत 30 जनवरी से होगी, जिसमें दिल्ली और रेलवे की टीमें अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली के रणजी मैच को कहा लाइव देख पाएंगे ? दरअसल, पहले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया था. लेकिन, अब रिपोर्ट्स में बताया गया कि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. साथ ही रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र किया गया कि, मुकाबले की सिर्फ लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जबकि टीवी पर इसका लाइव प्रसारण नहीं होगा.
विराट कोहली का रणजी मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी, गुरुवार से 2 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, खेले जाने वाले मुकाबले की 'फ्री' लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी. गौरतलब है कि, विराट कोहली से 12 साल से ज्यादा वक्त बाद रणजी क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने रणजी का आखिरी मुकाबला नवंबर, 2012 में खेला था. जिसके कारण फैंस काफी एक्साइटेड हैं.