Join Us On WhatsApp

विस. चुनाव 2025 से पहले नालंदा में करोड़ों की विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Vis chunav 2025 se pehle Nalanda mein karodon ki videshi sha

Nalanda : सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में नालंदा पुलिस ने शराबबंदी को सफ़ल बनाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। जिससे शराब माफियाओं की कमर तोड़ कर रखी है। इसी कड़ी में बीती रात नालंदा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नूरसराय के मुजफ्फपुर गांव के निकट सरमेरा बिहटा फोरलेन पर वाहन जांच के दौरान कार्रवाई की। भागन बिगहा सहायक थाना क्षेत्र के चौहान मोड़ की ओर जा रहा तस्करों ने पुलिस की सख़्ती देख गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन, बिहार शरीफ सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने दूसरे अधिकारियों की वैन से घेराबंदी कर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू किया। जिसके बाद झारखंड से गिट्टी लदे दो हाइवा ट्रक में छुपाकर पटना ले जाए जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया। जो क़रीब 8000 लीटर विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब झारखंड के रास्ते बिहार में लाया जा रहा था। पुलिस को ऐसा अनुमान है कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शराब माफिया बड़े डीलर तक पहुंचा रहे थे। जिसके मंसूबों पर पटना मध निषेध विभाग की सक्रियता नालंदा पुलिस की मुस्तैदी और सूझबूझ से यह सफलता मिली है। मौजूदा समय में इतने शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए मूल्य से अधिक की आंकी जा रही है। सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, शराब का यह खेप झारखंड के धनबाद से बिहार के वैशाली ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


 वहीं दोनों हाइवा ट्रक के साथ दो जीपीएस, दो मोबाइल के अलावा तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके मुख्य सरगना का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगा लिया जाएगा। गिरफ्तार तस्करों में झारखंड के झरिया थाना क्षेत्र कतरास मोड़ हुसैनाबाद पहाड़ी निवासी सीताराम साह का पुत्र राजेंद्र कुमार साह और बिहार के जमुई ज़िला गडही थाना क्षेत्र उंटा पत्थर गांव निवासी स्व. भलुली साह का पुत्र अशोक कुमार साह के तौर पर किया गया है। फ़िलहाल, गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।



नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्टर

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp