Join Us On WhatsApp

वित्त रहित शिक्षकों की दर्द : अनुदान नहीं, वेतनमान चाहिए... नहीं तो करेंगे प्रदर्शन

Vitt Rahit Shikshakon ki Dard: Anudaan Nahi, Vetanman Chahiy

Purnia : पूर्णिया शहर में वित्त रहित शिक्षा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आर के कॉलेज में एक बैठक किया। यह बैठक अनुदान नहीं हमें मिले नियत वेतनमान फोरम के बैनर तले की गई। जिसमें बिहार सरकार से एक मुफ्त अनुदान के राशि खाते में भुगतान करने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया गया। वहीं पिछले 8 साल से इन कर्मियों का अनुदान बकाया है। पूरे बिहार में लगभग 65000 वित्त रहित शिक्षा कर्मी बगैर वेतन के अनुदान पर 40 साल से कम कर रहे हैं। लेकिन, उनकी समस्या से किसी को कुछ लेना देना नहीं है। जबकि, ये सभी सरकार के ही अंग है।


वहीं संयोजक रोशन कुमार ने कहा कि, हम सरकार से चाहते हैं कि हम लोगों को भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और शिक्षक की भांति नियत वेतनमान मिले ताकि हम भी अपनी जिंदगी को बेहतर ढंग से जी सके। हम लोगों के साथ सरकार दोहरी नीति क्यों अपना रही है। आर के कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राणा यादव ने कहा कि, हम सभी वित्त रहित शिक्षाकर्मी अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक अपनी बातों को पहुंचाएंगे।



पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp