Daesh NewsDarshAd

शमी के लिए सरहद पार से उठी आवाज, पूर्व बल्लेबाज का आया बड़ा बयान

News Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर मुकाबले खेले जा रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली. लेकिन, पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा. अब दोनों टीमें बराबर यानि कि टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. बात करें तीसरे मैच की तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन शहर के गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. वहीं, एक बार फिर मैच से पहले मोहम्मद शमी की चर्चा तेज हो गई है.

इस बार तो देश ही नहीं बल्कि सरहद पार से आवाज उठी है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मोहम्मद शमी की टीम में अभी जरूरत है. अगर भारत उन्हें चौथे टेस्ट के लिए बुला रहे हैं, तो उन्हें बुलाने का कोई फायदा नहीं. उन्हें तुरंत तीसरे टेस्ट के लिए बुलाइए. आपके पेस अटैक को इस समय शमी की जरूरत है." 

हालांकि, इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं. इधर, चोट के कारण पिछले एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी घरेलू क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image