Daesh NewsDarshAd

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर वोटिंग, दिख रहा है उत्साह..

News Image

Patna:-पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ का चुनाव को लेकर आज वोटिंग हो रही है. दोपहर 2 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी.वहीं शाम 6 बजे से वोटो की काउंटिंग होगी,और देर रात तक रिजल्ट भी आने की संभावना है.

 मिली जानकारी के अनुसार वोटिंग के लिए 40 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सबसे अधिक सात मतदान केंद्र पटना वीमेंस कॉलेज में हैं. पटना कॉलेज में पांच मतदान केंद्र हैं. पटना कॉलेज के कैंपस में ही फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस के तीन, फैकल्टी ऑफ ह्यूमैनिटीज के दो, फैकल्टी ऑफ साइंस के दो, फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ का एक मतदान केंद्र है.इस चुनाव में पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों को मिलाकर कुल 19,059 छात्र मतदाता हैं. सबसे अधिक 4461 मतदाता पटना वीमेंस कॉलेज में हैं. दूसरे नंबर पर बीएन कॉलेज है जहां 2,287 मतदाता हैं. 

 इस चुनाव में कुल 27 पदों के लिए मतदान किया जा रहा है. 22 पद 1000 छात्र प्रतिनिधि का है. प्रत्येक 1000 छात्र पर एक प्रतिनिधि चुने जाएंगे.इसके साथ ही पांच मुख्य पद है. सबसे पहला पद अध्यक्ष का है. अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ प्रत्याशी रेस में हैं. इसमें एबीवीपी की उम्मीदवार मैथिली मृणालिनी एनएसयूआई से मनोरंजन कुमार राजा, आरजेडी से प्रियंका कुमारी के बीचटक्कर मानी जा रही है. इसके अलावा दिशा से ऋतिक रोशन, आइसा से किशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया है. निर्दलीय उम्मीदवार में विश्वजीत कुमार और रवि कुमार भी अध्यक्ष पद के लिए रेस में हैं.

 मतदान के बाद पटना के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना शुरू होगी. देर रात तक रिजल्ट भी आ जाएगा.इस मतदान और मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है. सुरक्षाकर्मी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image