Daesh NewsDarshAd

झारखण्ड विधानसभा के 43 सीटों के लिए वोटिंग शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम..

News Image

Election Desk - भारी सुरक्षा के बीच झारखंड विधानसभा के 43 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. कई बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही है. सुरक्षा को लेकर राज्य पुलिस बल के साथ ही करीब 200 कंपनियां अर्धसैनिक बलों को विभिन्न बूथों पर लगाई गई है.
बताते चलें कि पहले चरण में झारखंड विधानसभा के जिन 43 सीटों के लिए मतदान हो रहा है,इनमें 6 एससी,20 एसटी और 17 सामान्य सीट हैं. इन सभी सीटों के लिए कुल 683 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें से कई दिग्गज और भी VVIP भी हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम के जरिए आज हो रहा है. प्रमुख प्रत्याशियों में में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, रामदास सोरेन, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरूआ एवं बैद्यनाथ राम,पूर्व मंत्री जदयू के सरयू राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भाजपा के सीपी सिंह, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री कांग्रेस के केएन त्रिपाठी, पूर्व सीएम रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश के नाम शामिल हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image