Delhi:- दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री आतिशी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कुल 699 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज EVM में कैद होने जा रहा है.
वोटिंग से पहले कई प्रत्याशी मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थान में पूजा पाठ एवं इबादत के लिए पहुंच रहे हैं. बूथों पर लोगों की लंबी कतारें दिख रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कर अपने लोकतंत्र के अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टक्कर दे रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित सुबह-सुबह ही पहुंच कर वोटिंग की है इस सीट पर पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं.
वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक वालों की टीम तैनात की गई है. 13766 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही है.