Delhi :- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है. 60 फ़ीसदी से ज्यादा मतदान इस बार हुए हैं, वही इस बार के एग्जिट पोल सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की नींद उड़ाने वाले हैं, क्योंकि कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को चौथी बार सट्टा मिलती हुई दिख रही है तो, कई एजेंसी यहां इस बार बीजेपी की सरकार बनाती हुई दिख रही है, वही सभी एजेंसी यहां कांग्रेस के लिए बस खाता खोलने भर का आंकड़ा दे रही है. यही वजह है कि सभी राजनीतिक दल के नेता सभी एग्जिट पोल को खारिज करते नजर आ रहे हैं और 8 फरवरी के इंतजार करने की बात कर रहे हैं.