Desk-महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है.
चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, नाना पटोले, पृथ्वीराज चव्हाण, राधाकृष्ण विखे पाटील, बाला साहेब थोरात, नसीम खान, आदित्य ठाकरे, अमित ठाकरे, नवाब मलिक और जीशान सिद्दीकी जैसे VVIP नेता चुनावी मैदान में है.
वोटिंग से एक दिन पहले bjp नेता के कैश कांड की चर्चा हो रही है और दोनों गठबंधन की तरफ से इस मुद्दे पर वार और पटवार किया जा रहा है देखना है कि आम वोटरों पर इस मुद्दे का क्या असर पड़ता है. इससे पहले चुनावी प्रचार के दौरान सत्ताधारी महायुति गठबंधन द्वारा धार्मिक आधार पर वोटरों को अपनी तरफ लाने की कोशिश की गई है, वहीं विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन भी कई मुद्दों को लेकर आम लोगों के बीच अपनी चुनाव प्रचार किया है अब देखना है कि वोटरों का आशीर्वाद किसे मिलता है.