Daesh NewsDarshAd

दूसरे चरण में कटिहार के चार प्रखंडों में पैक्स को लेकर वोटिंग..

News Image

Katihar - पैक्स चुनाव के दूसरे चरण में कटिहार में चार प्रखंडों में मतदान चल रहा है। दूसरे चरण में  कटिहार के कुरसेला, बरारी ,समेली और फलका प्रखंड में आज मतदान चल रहा है ।

जानकारी के मुताबिक कुरसेला प्रखंड में 5 पैक्स, बरारी प्रखंड में 16 पैक्स ,समेली प्रखंड में 4 पैक्स और फलका प्रखंड में 9 पैक्स के लिए चुनाव हो रही है । पैक्स चुनाव के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के चाक चैबंध व्यवस्था किए गए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव चल रही है।

दूसरे चरण में चार प्रखंडों में हो रहे पैक्स चुनाव के लिए कुरसेला प्रखंड में 14 मतदान केंद्र में 7951 मतदाता अपने मतदान करेंगे, वही बरारी प्रखंड के 45 मतदान केंद्र में 25967 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, वही समेली प्रखंड के लिए 7 मतदान केदो में 3740 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे जबकि फलका प्रखंड के 17 मतदान केदो पर 8134 मतदाता अपना वोट कर रहे हैं।

दूसरे  चरण के वोट की गिनती 28 नंबर को होगी।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image