Desk - अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं जिसमें शुरुआती डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त मिलती दिख रही है हालांकि दोनों दोनों प्रत्याशियों के बीच कर मुकाबला दिख रहा है. अधिकतर स्विंग स्टेट्स में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. एरिज़ोना, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना में डेमोक्रेट की कमला हैरिस एग्जिट पोल में आगे दिख रही हैं, जबकि पेंसिल्वेनिया और नेवादा ही इकलौता ऐसे स्विंग स्टेट रहे जहां डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को पीछे छोड़ा है.
सट्टाबाजार में कोई डोनाल्ड ट्रंप पर दांव लगा रहा है, तो कोई कमला हैरिस को विजेता बता रहा है. दुनिया के चौथे सबसे बड़े देश में अलग-अलग टाइम जोन हैं.भारतीय समय के हिसाब से बात करें तो मंगलवार शाम 4:30 बजे से शुरू होकर बुधवार सुबह 6:30 बजे तक मतदान हुआ.
राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग शुरू होने के साथ ही पहले नतीजे भी सामने आ गए हैं. यहां कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है. न्यू हैम्पशायर की इस छोटी सी बस्ती डिक्सविल नॉच में घोषित पहले नतीजे में राष्ट्रपति पद के दोनों दावेदारों के बीच मुकाबला 3-3 से टाई रहा है.अब तक के सर्वे की मानें तो डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच फाइट काफी टफ है. मुकाबला पूरी तरह से 50-50 वाला लग रहा है.
रिपब्लिकन की ओर से जहां डोनाल्ड ट्रंप मैदान में हैं, वहीं डेमोक्रेट ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया है. ट्रंप की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस कैंडिडेट हैं तो कमला ने टिम वाल्ज को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.